छिंदवाड़ा। इतवारी-छिंदवाड़ा-इतवारी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08265 का इतवारी से प्रस्थान का समय परिवर्तन करने और छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट रेल मार्ग पर ट्रेन चलाने की मांग जोनल रेलवे सदस्य विजय धवले ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक मनिनंदर उप्पल से की। जोनल रेलवे सदस्य श्री धवले ने मंडल रेल प्रबंधक श्री उप्पल से कहा कि इतवारी छिंदवाड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दोपहर 3.30 बजे इतवारी स्टेशन से छिंदवाड़ा के लिए रवाना होती है , ट्रेन के प्रस्थान का समय यात्रियों के लिए सुविधाजनक नहीं हैं, क्यांेकि यह ट्रेन छिंदवाड़ा से इतवारी स्टेशन सुबह 11.20 बजे पहुंचती और केवल 4 घंटे 10 मिनट रुककर ट्रेन 03.30 बजे छिंदवाड़ा के लिए रवाना होती है। इस ट्रेन से छिंदवाड़ा ,सौंसर, सावनेर से प्रतिदिन सुबह हजारों नागरिक, विद्यार्थी, मरीज, नौकरीपेशा लोग, व्यवसायी इतवारी (नागपुर) आवागमन करते हैं, लेकिन केवल 4 घंटे में नागपुर महानगर में लोगों के कार्य पूर्ण नहीं हो पाते। लोगों...
more... को वापसी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस ट्रेन का इतवारी से प्रस्थान का समय शाम 6 बजे किया जाए, जिससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। गौरतलब कि जोनल रेलवे सदस्य श्री धवले के प्रयास से ही छिंदवाड़ा से इतवारी तक नई पैसेंजर ट्रेन की सौगात मिली है। श्री धवले ने मंडल रेल प्रबंधक से कहा कि छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट रेल परियोजना पूर्ण हो चुकी है, इस परियोजना को सीआरएस ने भी अप्रूव कर दिया है। कुछ सेक्शन में इलेक्ट्रिफीकेशन का कार्य जारी है, डीजल इंजन से छिंदवाड़ा से चौरई, सिवनी, भोमा, नैनपुर होते हुए जबलपुर तक ट्रेन परिचालित की जा सकती है। छिंदवाड़ा से नैनपुर होते हुए जबलपुर तक ट्रेन सुविधा बहाल हो जाने से छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और जबलपुर जिले के लोगो को लाभ मिलेगा। विगत 6 साल से क्षेत्रवासी गाड़ियों के परिचालन का इंतजार कर रहे हैं। छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, जबलपुर इस रेल मार्ग अमान परिवर्तन होने से इतवारी नागपुर से जबलपुर तक गाड़ियां परिचालित होने से दोनों शहरों की दुरी 270 किमी कम होगी तथा नागपुर से इटारसी रूट से जाने वाली गाड़ियों के लिए यह नया रेल मार्ग लगभग 270 से 300 किमी कम पड़ेगा।